मझौवां (बलिया)। पूर्वांचल ग्रामीण बैंक शाखा दूबेछपरा में सोमवार को बैंक परिसर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत अधिकारियों, कर्मचारियों व ग्रााहकों की बैठक आयोजित कर भ्रष्टाचार उन्मूलन का शपथ लिया गया.
आयोजित कार्यक्रम में बैंक शाखा प्रबंधक शुभेन्द्र पांडेय ने कहा कि हमारे देश में आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है. भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे कि सरकार, नागरिक तथा निजी क्षेत्रों को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है. इसी क्रम में सहायक प्रबंधक भारत प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा सदैव ईमानदारी सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए. भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए. इस मौके पर कार्यालय सहायक शम्भू नाथ गिरी, प्रभाकर तिवारी, दिनानाथ तिवारी, नकुल राम आदि सैकड़ों उपभोक्ता उपस्थित रहे.