राज्य मंत्री आनंद शुक्ला के गांव की प्रधान बनी विद्यावती देवी

दुबहर, बलिया. अड़रा पांडेपुर ग्राम संभा में विद्यावती देवी प्रधान पद का उपचुनाव जीत गई हैं। उन्हें 34 मतों से विजयी घोषित किया गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 25 अप्रैल को प्रत्याशी माधुरी सिंह पत्नी मनोज सिंह की अचानक मृत्यु होने से अड़रा पांडेपुर ग्राम सभा का चुनाव स्थगित कर दिया गया था. दोबारा चुनाव 9 मई को कराया गया.


मतगणना आज 11 मई को हुई जिसमें विद्यावती देवी पत्नी बलदेव गुप्ता को 327 मत मिले. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी बबीता सिंह को 293 मत मिले. इस प्रकार 34 मतों से विद्यावती देवी को विजयी घोषित किया गया. इसके पूर्व लगातार दो बार से उनके पति बलदेव गुप्ता पांडेपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान के रूप में कार्य कर रहे थे.


उल्लेखनीय है कि सभी ग्राम पंचायतों के साथ अड़रा पांडेपुर ग्राम पंचायत में भी ग्राम प्रधान सहित अन्य पदों के लिए चुनाव होना था लेकिन 25 अप्रैल को ही प्रधान पद की प्रत्याशी माधुरी सिंह पत्नी मनोज सिंह का निधन हो गया. पंचायत निर्वाचन अधिकारियों ने प्रधान पद के निर्वाचन को स्थगित कर दिया तथा अन्य पदों के लिए मतदान 26 अप्रैल को कराया गया था.


(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’