VIDEO: नौरंगा और आस पास के इलाके में पानी ही पानी

जिले के दूबेछपरा, गोपालपुर, उदई छपरा ही नहीं, बल्कि नौरंगा, रामगढ़ आदि भी संकट में हैं. खेत-खलिहान के साथ-साथ लोगों के घर भी डूब रहे हैं. लोग बेघर हो रहे हैं. खाना मिलेगा तो खायेंगे की स्थिति है.

नींद आती है तो सो नहीं सकते क्योंकि डर लगा रहता है. सड़कों के किनारे खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं. पीड़ितों के लिए तो जैसे हर पल एक चुनौती साबित हो रहा है.घोषणाएं होती हैं मगर अमल कहां तक होता है, किसी से छिपी नहीं है.

दुबेछपरा रिंग बांध टूटने के बाद का हाल नौरंगा में – ग्राउंड जीरो से
ये वीडियो बलिया लाइव के एक विजिटर ने भेजा है. नौरंगा के रहने वाले उस व्यक्ति के मुताबिक बाढ़ से पूरे इलाके में लोगों का बहुत बुरा हाल है.

अफसोस की बात तो ये है कि न तो कोई जन प्रतिनिधि और न ही प्रशासन की तरफ से कोई मदद मिल पा रही है.

एक महत्वपूर्ण बात, बलिया लाइव इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद सिर्फ आम जन तक जानकारी मुहैया कराना है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’