सिकंदरपुर(बलिया)। भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विजय का संकल्प लेकर हर गांव, गली और शहर में बाइक द्वारा विजयी रैली निकाला.
शनिवार की दोपहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक संजय यादव के नेतृत्व में विजयी संकल्प मोटरसाइकिल रैली निकाला. रैली को स्थानीय चेतन किशोर के मैदान से विधायक संजय यादव ने झंडी दिखा कर रवाना किया. कार्यकर्ताओं ने ‘फिर मोदी सरकार’ के नारे के साथ पूरे विधानसभा का भ्रमण किया. बाइक रैली में शामिल भाजपा कार्यकर्ता मोटर साइकिल पर भाजपा का झंडा, स्टीकर लगाकर निकले. रैली चेतन किशोर के मैदान से निकल कर पहले से निर्धारित मार्ग पिलुईं, हथौज, गौरनिया, जगदरा, पूर, तड़वाँ मोड़, डकिंग गंज चट्टी, लखना पार, ईसार पीथा पट्टी, होकर मालदह तक पहुंची. वहां से वापस सिकन्दरपुर चौराहे पर पहुँच कर सभा के रूप में रैली का समापन किया गया.
इस दौरान खरीद मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद सोनी, हरी भगवान चौबे, भगवान पाठक, अक्षय लाल यादव, अरविंद राय, डॉ रविंदर वर्मा, डॉ उमेश चंद, मंजय राय, रणजीत राय, अविनाश राय, विनीत पांडेय, विशाल सोनी, अजीत राय, चंदन राय, आलोक त्रिपाठी, रमाशंकर वर्मा, सुधाकर सिंह, देवनाथ यादव, शुभम सोनी, प्रमोद गुप्ता, लाल बचन शर्मा, पवन देव त्रिपाठी, हौसला उपाध्याय, राम सिंह पटेल, अंजनी यादव, कविंदर गोंड़ आदि रहे.