हर घर में तिरंगा के जागरूकता अभियान का कुलपति ने किया शुभारंभ

विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने गांधी प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

जौनपुर, बलिया. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जागरूकता का शुभारम्भ कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने गांधी वाटिका में गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की.

 

इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हम सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नमन करते हैं, जिनके बदौलत हम स्वतंत्र हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिन नामी-बेनामी शहीदों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया, देश की युवा पीढ़ी को उनके बलिदान के बारे में जानकारी देकर देशभक्ति के संस्कार को सृजित करना है. आजादी का अमृत महोत्सव सच्चे अर्थों में तभी सफलीभूत हो सकेगा. जनजागरुकता अभियान में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी जनपद के सभी शहीद स्थलों को भ्रमण कर उनके इतिहास को समझेंगे और हर घर तिरंगा फहराये जाने हेतु लोगों को जागरूक करेंगे.
उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ देश के हर नागरिक के दिलोदिमाग में देशभक्ति की भावना को उच्चतम स्तर पर ले जाने का कार्यक्रम है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

इस अवसर पर अवकाश प्राप्त न्यायाधीश मंगल प्रसाद ने कहा कि भावी पीढ़ी जिसने स्वतंत्रता आंदोलन को ना देखा ना भोगा है उनमें देशभक्ति की भावना भरने के लिए इस कार्यक्रम को शुरू किया गया. यह कार्यक्रम हमारे युवा मन में शहीदों के समर्पण को आत्मसात करेंगे.

 

कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि यह अभियान इस वर्ष स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू किया जा रहा है.

 

इस अभियान से विद्यार्थी शिक्षक और नागरिकों के मन में देश के प्रति जिम्मेदारी का अहसास के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न होगा. इस कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डा. मनोज मिश्र ने और धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस समन्वयक डा. राकेश यादव ने किया.

 

इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, डा. समर बहादुर सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. गिरधर मिश्र, डा. सुनील कुमार, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, सहायक कुलसचिव अमृतलाल पटेल, डा. श्याम कन्हैया, डा. पुनीत धवन, डा. शशिकांत यादव, डा. विनय वर्मा, डा. कमलेश पाल, दिव्येंदु मिश्र, सोनम झा, रेखा पाल आदि लोग उपस्थित थे.

(डॉ सुनील कुमार की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE