1830 राजस्व गांवों में वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की होगी स्थापना

कुल लागत 8 हजार के सापेक्ष 6 हजार का अनुदान देगी सरकार

पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा किसानों का चयन

बलिया। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत मृदा में जीवांश कार्बन बढ़ाने के लिए वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना जनपद के 1830 राजस्व गांवों में की जानी है. इस योजना के तहत ऐसे किसानों को लाभ दिया जाना है, जो वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कर अन्य किसानों को भी इसके लिए प्रेरित कर सकेें. उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया कि इच्छु​क किसान 15 दिन के अंदर आनलाईन आवेदन दे सकते हैं. ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर पंजीकृत आवेदकों का चयन होगा. बताया कि मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ाने व रसायनिक खादों के प्रयोग को कम करने के उद्देश्य से वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना पर किसानों को 75 प्रतिशत का अनुदान भी सरकार दे रही है. इस प्रकार इसकी लागत आठ हजार रूपये है जिस पर 6 हजार तक का अनुदान भी मिलेगा.

उप कृषि निदेशक ने बताया कि योजना के अन्तर्गत लाभ ​लेने के लिए ऐसे किसान का चयन होगा. जिसके पास एक एकड़ भूमि हो और शेड निर्माण कर कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना करने का इच्छुक हो. अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए आरक्षित ग्राम सभाओं में अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषक का ही चयन किया जाएगा. इसी तरह महिलाओं के लिए आरक्षित ग्रामसभा में महिला कृषक का ही चयन होगा. इसलिए जिस वर्ग या श्रेणी के लिए पंचायत आरक्षित है, उसी वर्ग व श्रेणी के इच्छुक किसान कृषि विभाग की वेबसाईट पर आवेदन करें. अगर उस वर्ग का इच्छुक किसान नहीं मिलने की स्थिति में अन्य वर्गों के लोगों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. बताया कि कुल 1830 राजस्व गांवों में एक-एक वर्मी कम्पोस्ट इकाई की स्थापना 21 घन फीट आकार का किया जाना है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’