पांचवीं पुण्य तिथि पर शिवदयाल वर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि

बैरिया (बलिया)। ग्राम पंचायत बैरिया के विकास का ढांचा तैयार करने वाले कर्मठ व जुझारू तेवर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय शिवदयाल वर्मा के 5 वी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें जुटे बैरिया ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोगों ने स्वर्गीय वर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

इस अवसर पर लोगों ने स्वर्गीय शिवदयाल वर्मा को जहां गरीबों मजलूमों की आवाज बताया, वहीं बैरिया ग्राम पंचायत को विकास के पथ पर अग्रसर करने वाला तथा दूर तक सोच रखने वाला जनसेवक भी बताया. वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि स्वर्गीय वर्मा का परिवार जब तक बैरिया के विकास की मंजिलें बनाता और तय करता रहेगा ग्राम पंचायत हो या नगर पंचायत हम साथ साथ रहेंगे.

इस अवसर पर स्वर्गीय वर्मा की धर्मपत्नी बैरिया ग्राम पंचायत की प्रधान शांति देवी, प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन, भाई शिवमंगल वर्मा सहित परिवार के सभी सदस्यों ने स्वर्गीय वर्मा की सेवा व विकास की परंपरा व सोच पर कायम रहने की प्रतिबद्धता दोहराई. इस अवसर पर दया वर्मा, शिव नजर वर्मा, रामसागर वर्मा, रामनाथ, श्री भगवान, विनोद गुप्त, सर्वेश्वर वर्मा, प्रभुनाथ वर्मा, संतोष वर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित होकर स्वर्गीय वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE