बलिया। वर्ष 2016-17 में पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना शासन द्वारा संचालित की गयी हैं.
इसे भी पढ़ें – शादी अनुदान योजना : आवेदन पत्र अपने पास रखें
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान रुपये बीस हजार दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि शासन के नये दिशा निर्देश के अनुसार आवेदक को आवेदन पत्र आनलाइन भरने के उपरान्त अपने पास ही सुरक्षित रखना है. बताया कि विकास खण्ड़/तहसील के जांच कर्मचारी / अधिकारी सत्यापन के लिए आनलाइन प्रिन्ट निकालकर आवेदक के घर सत्यापन / जांच में जायेंगे, जहां पर आवेदक आवेदन पत्र सीधे प्राप्त कराते हुए प्राप्ति रसीद प्राप्त करेगा.
इसे भी पढ़ें – आखिर कैसे गुजारा कर रहे हैं बाढ़ पीड़ित