हुड़दंगई के चलते पलटी पिकअप, आधा दर्जन घायल

बलिया लाइव संवाददाता

सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के लीलकर गांव की दलित बस्ती में बारात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई. बाद में भागते समय पिकअप के पलट जाने से उस पर सवार डीजे संचालक, वाहन चालक व दो नर्तकियों सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में दो का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है.

बस्ती के दलितों में ही दो गुट है

शनिवार को दलित बस्ती में  जगदीश राम के यहां नगरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव से बारात आई थी. बस्ती में  दलितों के दो पक्ष हैं. बारात में बेल्थरा रोड का सोनू डीजे के साथ सट्टा पर आया था. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दूसरे पक्ष के कुछ युवकों द्वारा हुड़दंगई के चलते उनकी घराती पक्ष व डीजे वालों से विवाद हो गया. बाद में मारपीट तक की नौबत आ गई. इसके बाद गांव के कुछ लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और सांस्कृतिक कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ. सुबह पांच बजे तक कार्यक्रम निर्बाध चला.

  • लीलकर गांव में शरारती तत्वों ने की कलाकारों से मारपीट
  • हुड़दंगियों से बचने के चक्कर में हो गया हादसा 

बाद में डीजे वाले अपने साथ लाए पिक अप पर बैठकर बेल्थरा रोड लौट रहे थे. उसी दौरान गांव से बाहर निकलते ही विवाद पैदा करने वाले पक्ष के करीब डेढ़ दर्जन युवक घेर कर उनकी पिटाई करने लगे. भयभीत डीजे वाले किसी प्रकार उनके चंगुल से छुट कर दोबारा पिकअप पर बैठ  भागने लगे. पिकअप अभी गांव के कब्रिस्तान तक पहुंचा ही था कि अचानक असंतुलित होकर पलट गया. इस हादसे में डीजे संचालक सोनू (20), वाहन चालक अशोक राम (40),  35 व 20 वर्षीय दो नर्तकियों समेत अशोक (36 ) एवं सुरेंद्र (32) घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए तत्काल सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सोनू व सुरेंद्र को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’