बलिया. थाना सुखपुरा पुलिस ने गुरूवार को अंग्रेजी शराब से लदी एक पीकप वाहन को बरामद किया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सुखपुरा पुलिस को यह सफलता मिली।
उल्लेखनीय है क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा अमित कुमार सिंह मय फोर्स व उप निरीक्षक बांक बहादुर सिंह द्वारा रात्रिगस्त के दौरान सूचना मिली कि तपनी गांव की तरफ से एक पीकप से अवैध शराब लेकर कहीं जा रही है। जिसमें तीन व्यक्ति सवार हैं।
इस सूचना पर हरिहरपुर मंदिर के पास पिकप वाहन को रोक लिया गया। मगर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों व्यक्ति भागने में सफल हो गए।
वाहन से 8पीएम की 135 पेटी में कुल 180एमएल अवैध अंग्रेजी बरामद हुई। वहीं पुलिस सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही कर रही है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उ0नि0 बांक बहादुर सिंह, कांस्टेबल विनय कुमार, अशोक यादव, तरुण राज सिंह व राजेश कुमार सिंह रहे।
(बलिया से नवनीत मिश्र की रिपोर्ट)