बलिया. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों को सफल बनाये जाने के लिए प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के विश्राम कक्ष में एक बैठक हुई.
इस बैठक में हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश, उप-समिति के सदस्य एवं सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज सी0डि0, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में 14 नवम्बर, 2021 तक प्रत्येक नगर, कस्बे व गांव तक विधिक सेवा गतिविधियों के सम्बन्ध में व्यापक जागरूकता फैलायी जायें.
यह भी निर्देशित किया गया कि विधिक सहायता योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाए तथा स्थल पर ही पात्र लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित करें जिससे उक्त अभियान को सफल बनाया जा सके.
इस बैठक में अविनाश कुमार मिश्रा सिविल जज (जू0डि0) पूर्वी बलिया, राहुल आनन्द न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, अरूण कुमार गुप्ता सिविल जज (जू0डि0) पश्चिमी बलिया, राजीव रंजन मिश्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, सुमित गुप्ता सिविल जज (जू0डि0) धम्म कुमार सिद्धार्थ सिविल जज (जू0डि0) , राजेश कुमार यादव उपजिलाधिकारी बांसडीह, प्रशान्त उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर, सर्वेश यादव उपजिलाधिकारी बेल्थरारोड, जुनैद अहमद उपजिलाधिकारी सदर और तहसीलदार बैरिया शिवसागर दूबे उपस्थित रहे.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)