चलो गांव की ओर योजना के अंतर्गत दी गई विभिन्न जानकारी

सहतवार, बलिया. स्थानीय विकासखंड रेवती के ग्राम सभा सिंगही अंतर्गत शुक्रवार की देर सायं भारतीय स्टेट बैंक शाखा सहतवार द्वारा आयोजित रात्रि शिविर (चलो गांव की ओर) में स्थानीय नागरिकों को क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीत कुमार ने शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाएं किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन ऋण, गोल्ड लोन ,स्वयं सहायता समूह इत्यादि योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र के प्रबुद्धजनों को भारतीय स्टेट बैंक शाखा सहतवार के प्रबंधक विमलेश कुमार द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.

 

इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीत कुमार ने स्थानीय लोगों को बताया कि आज के परिवेश में हमारे पास कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए असीमित अवसर उपलब्ध है. हमारा बैंक वर्तमान समय में किसानों को विभिन्न योजनाओं के लिए सभी क्षेत्रों में ऋण प्रदान करता है. बताया कि ऋण के अलावा भी बैंक ने सावधि जमा ,रेकरिंग जमा, मासिक आय योजना ,मैचुअल फंड, जीवन बीमा इत्यादि उपयोगी स्कीम का भी लाभ आप सभी उठा सकते है. साथ ही साथ भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सोशल सिक्योरिटी स्कीम, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना ,एवं अटल योजना से जुड़ने के लिए बैंक अथवा बैंक कस्टमर सेवा केंद्र से आप सभी संपर्क कर सकते है. कहां की रात्रि शिविर का मुख्य उद्देश्य सामान्य जन के बीच बैंक की समस्त योजनाओं को आम जनमानस में पहुंचाना है . अंत में श्री कुमार ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रबंधक लल्लन पांडे तथा संचालन सुनील पांडे ने किया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रधान ललू यादव, रोहित कुवर , नरोत्तम सिंह ,सुनील पांडे ,सुधांशु गुप्ता ,बृजेश सिंह, प्रबंधक राम बहादुर वर्मा ,अनिल पांडे, हरेंद्र सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह ,संतोष सिंह ,अभय कुमार गुप्ता, प्रेम शंकर मिश्रा ,जय प्रकाश दुबे इत्यादि रहे.

(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

 

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE