वाराणसी, गाजीपुर और बलिया समेत कई जिलों के स्कूल आज से बंद

वाराणसी/गाजीपुर/बलिया। तापमान में लगातार गिरावट के चलते गलन, शीतलहर व ठंड बढ़ गई है. वाराणसी, गाजीपुर और बलिया समेत पूर्वांचल के कई जिलों के जिलाधिकारियों ने आज से स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है. बलिया में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने ठंड को देखते हुए कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को 28 दिसम्बर तक बंद करने का आदेश दिया है.

इसी क्रम में वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए 27 एवं 28 दिसम्बर को दो दिन के लिये इण्टरमीडियट तक के स्कूल/कालेज को बंद रखने का निर्देश दिया है. उन्होने कहं कि यह आदेश परिषदीय, माध्यमिक सहित सीबीएसई एवं आईसीएसई के विद्यालयों पर भी लागू रहेंगे.

ग़ाज़ीपुर में तापमान में लगातार गिरावट के कारण जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों को 31 दिसम्बर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. बता दें की आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सीयस रिकार्ड किया गया है. यह आदेश सभी सरकारी तथा ग़ैर सरकारी (निजी) शिक्षण संस्थानों पर लागू रहेगा. उन्होंने यह भी कहा की यह आदेश हर विद्यालय को मानना आवश्यक है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’