सिकन्दरपुर(बलिया)। वन विभाग सिकन्दरपुर द्वारा शुक्रवार को वन महोत्सव मनाया गया. इस दौरान सिकन्दरपुर लीलकर मार्ग पर 100 से अधिक पौधे लगाए गए. वक्ताओ ने कटते हुए पेड़ो की रोकथाम करने व एक पौधा लगाने के संकल्प के साथ ही अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया. वहीं नगर पंचायत सिकन्दरपुर के चेयरमैन रविन्दर वर्मा ने पौध लगाकर वन महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान ब्यास सिंह, हृदयनरायन, प्रदीप तिवारी, राजकिशोर, रमाशंकर वर्मा, प्रयाग चौहान, बिट्टू पांडेय, अभिषेक सिंह , लालबचन शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.