धूम-धाम से मनी वाल्मीकि जयन्ती

 

बलिया। रविवार को जिला स्वर्णकार संघ के तत्वावधान में बालेश्वर घाट स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर के  प्रांगण में महर्षि वाल्मीकि  जयंती समारोह का आयोजन धूम-धाम से किया गया. इस मौके पर विधि-विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ पूजन-अर्चन किया गया. पूजन के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया. मंदिर के प्रांगण में उपस्थित सभी स्वर्ण कारीगर एवं स्वजातीय  बन्धुओं ने  पूजन के पश्चात यह  संकल्प लिया कि  जिस तरह हमारे पूर्वजों ने 1976 में मंदिर का निर्माण कराया था, उसे पुनः स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम दास जौहरी व उनके संघ के  राधेश्याम वर्मा, विनोद वर्मा, अजय सोनी के नेतृत्व में सुन्दरीकरण कार्य कराया जा रहा है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE