बलिया लाइव टीम
बलिया/गाजीपुर। बलिया से पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग समाप्त कर तैनाती के लिए शनिवार को सुबह चंदौली जा रहे बस से गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद इलाके में वज्र वाहन की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में वज्र वाहन चालक समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – बलिया की लेटेस्ट खबरें
वज्र वाहन गाजीपुर से देवरिया जा रहा था. इस सड़क दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायल पुलिस के जवानों को गाजीपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में वज्र वाहन चालक अच्छेलाल (54) निवासी बलिया और जवान इंद्रदेव उपाध्याय (30) निवासी मिर्जापुर की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – सुखपुरा में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में छह की जान गई