विज्ञान और गणित के खाली पद भरे जाएंगे

इलाहाबाद। सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित के 29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में से खाली रह गए पदों को भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया फिर शुरू की जाएगी.

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने शुक्रवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर जल्द से जल्द खाली पदों को भरने के लिए कार्यवाही के आदेश दिए हैं. यह भर्ती 2013 में शुरू हुई थी. अभ्यर्थियों का दावा है कि सात राउंड की काउंसलिंग के बाद भी सात हजार पद खाली रह गए हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’