यूपी में 14 बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले, किसे मिली बलिया की कमान

लखनऊ। राज्य सरकार ने शुक्रवार देर रात 14 बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए. इन जिलों में काफी समय से बीएसए के पद खाली थे. जिन 14 अफसरों को जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाकर भेजा गया है उनमें से एक भी अफसर किसी भी जिले में बीएसए के पद पर नहीं था. सभी के सभी अफसर डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता या फिर सर्व शिक्षा अभियान या फिर यूपी बोर्ड में तैनात थे. इसके अलावा कई अन्य शिक्षा अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है..

  • सुनील दत्त- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-कानपुर देहात
  • राजीव कुमार यादव बीएसए- आगरा
  • केके ओझा- बीएसए कन्नौज
  • वीरेंद्र कुमार सिंह- बीएसए मिर्जापुर
  • विमलेश कुमार बीएसए कुशीनगर
  • संजय सिंह बीएसए एटा
  • शिव नारायण सिंह बीएसए- बलिया
  • सुल्तान त्रिपाठी बीएसए सिद्धार्थनगर
  • संतोष कुमार सक्सेना बीएसए सुलतानपुर
  • प्रकाश नारायण श्रीवास्तव बीएसए- देवरिया
  • प्रदीप कुमार पांडे -उन्नाव
  • राममसागर पति त्रिपाठी, बीएसए- मुजफ्फरनगर
  • अखंड प्रताप सिंह बीएसए -बुलंदशहर,
  • संतोष कुमार देव पांडेय, बीएसए, अयोध्या

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’