गाजीपुर। जनपद के करीमुद्दीन पुर थानान्तर्गत उतरांव गांव में स्थित जर्जर जच्चा बच्चा केन्द्र से लोहे की सरिया निकालते समय अचानक छत के धराशायी हो जाने से राजेश गुप्ता (19) पुत्र अशोक गुप्ता और सरोज कुशवाहा (18) पुत्र बब्बन कुशवाहा दब गये. गांव वालों ने दोनो को घायल अवस्था में मलबे से निकाला. अशोक को गाजीपुर और सूरज को एम्बूलेंस से इलाज के लिए परिजन बलिया ले गए. यह घटना शाम लगभग 6 बजे की है.