उठो जागो फाउन्डेशन की प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित
बलिया. उठो जागो फाउन्डेशन (दिल्ली – नागपुर) द्वारा रामरेखा ज्ञानपीठ (जनऊपुर, बलिया) में विश्व बालक दिन के उपलक्ष्य में विद्यालय के बुद्धिबली (क्विज़ कान्टेस्ट) तथा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
नवंबर – दिसंबर में आयोजित इन प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के उपलक्ष्य में हुआ . प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. सुमन्त यादव एवं समाजसेवी राहुल सिंह के हाथों विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गये. उठो जागो के अध्यक्ष परमात्मानंद पांडेय ने प्रस्तावना रखी तथा संचालन किया.
विद्यालय के शिक्षक रमेश यादव, श्रीमती पिंकी यादव, सुश्री रेखा राजभर, दिव्या पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया. देवी सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के छायाचित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ.
विद्यालय के बुद्धिबली प्रतियोगिता में पूरे स्कूल में प्रथम आस्था पांडेय, द्वितीय खुशी यादव, तृतीय साक्षी पांडेय को स्मृति चिन्ह, शैक्षणिक सामग्री, प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया. चौथी कक्षा में प्रथम अंशु वर्मा, द्वितीय आँचल वर्मा, तृतीय लकी राजभर, पाँचवीं कक्षा में प्रथम साक्षी पांडेय, द्वितीय नन्दनी राजभर, तृतीय सोनू कुमार, छठवीं कक्षा में प्रथम सारिया बानो, जीतू राजभर, तृतीय गुलनाज परवीन को पुरस्कृत किया गया.
कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता कक्षा पाँच के कप्तान आदित्य राजभर एवं खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र सहित गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया . द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को भी प्रशस्ति पत्र सहित रजत पदक प्रदान किये गये. बुद्धिबली एवं कबड्डी प्रतियोगिता में सहभागी सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई.
अतिथियों तथा नागरिकों में से शिक्षक मंसूर आलम, समाजसेवी सूर्यनाथ यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में सफलता के लिए प्रेरित किया. अल्पाहार वितरित करके कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/