बलिया। विकास भवन परिसर में रविवार को भव्य आधार मेले का आयोजन हुआ. इसमें आए आम जन को आधार पंजीकरण व आधार से जुड़ी अन्य जानकारी दी गयी. मेले में 250 से अधिक आधार कार्ड बनाये गए.
आधार मेले का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आधार की उपयोगिता हर जगह है. इस डिजिटल इंडिया में बिना आधार कोई जरूरी काम सम्भव नही है. उन्होंने आधार की उपयोगिता को बताया. उद्घाटन के बाद सीडीओ ने आधार मेले में हो रहे कार्याें का अवलोकन किया. इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन मौर्य, कौशलेंद्र राय, संजय सोनी, अरविंद शुक्ला आदि मौजूद थे.