नई दिल्ली/ वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर डेट पर संशय है. अभी तक उम्मीद की जा रही थी कि ट्रंप भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि हो सकते हैं, लेकिन अब भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक ट्रंप को निमंत्रण किसी खास दिन के लिए नहीं दिया गया था. यानि वे गणतंत्र दिवस से पहले या फिर बाद में आ सकते हैं.
भारत आने को लेकर ट्रंप प्रशासन की ओर से भी अभी तक कोई संकेत नहीं दिए गए हैं. बीते हफ्ते वाइट हाउस की तरफ से बयान आया था कि ट्रंप गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत जाएंगे या नहीं, इस पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि, वाइट हाउस ने इससे पहले कहा था कि ट्रंप को निमंत्रण गणतंत्र दिवस के लिए ही दिया गया था. ट्रंप को यह निमंत्रण पीएम मोदी के 2017 के अमेरिकी दौरे पर दिया गया था, जो अब तक पेंडिंग है.
ट्रंप यदि भारत आते हैं तो उनका यह दौरा उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा के दौरे से भी ज्यादा चर्चित होगा. बराक ओबामा साल 2015 में रिपब्लिक डे परेड के चीफ गेस्ट थे. मोदी सरकार गणतंत्र दिवस समारोह में दुनिया के दिग्गज नेताओं को बुलाती रही है. ट्रंप को भेजा गया निमंत्रण भी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर ही देखा जा रहा था. लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक सरकार ने ट्रंप को किसी खास दिन पर भारत आने के लिए निमंत्रण नहीं भेजा था.
भारत में हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर खास मेहमानों को बुलाने की परंपरा रही है. साल 2015 में बराक ओबामा, 2016 में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोईस होलैंड, 2017 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और 2018 में आसियान के सभी 10 नेता भारतीय गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे.