बैरिया (बलिया)। बीआरसी बैरिया पर मतदाता जागरूकता अभियान की बैठक 11 बजे से खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जिले के वीर लोरिक स्टेडियम बलिया में 25 जनवरी 2017 को आयोजित वोटर्स डे पर अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने, इण्टर कालेज, डिग्री कालेज में चित्र कला प्रतियोगिता, रैली निकालने का आह्वान किया गया.
30 जनवरी को बलिया से सिकंदरपुर तक बनने वाली मानव श्रृंखला में डिग्री कालेज, इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं, नागरिकों, नये वोटर्स, शिक्षकों को प्रतिभाग करने के लिये आह्वान किया गया. बैठक में सुशील पाण्डेय , डॉ. अर्चना जायसवाल, सुधाकर शर्मा, सुनील सिंह, शुकदेव पाण्डेय, भरत गुप्ता, सुधीर सिंह, राधेश्याम गुप्त, अवनीश पाण्डेय, विश्वनाथ पाण्डेय, गामा राम, राजनाथ चौधरी, अब्दुल इकबाल, मुस्तफा जी, विमलेश यादव , मिथिलेश सिंह आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे. बैठक मे लगभग 250 शिक्षक उपस्थित रहे.