उपेंद्र तिवारी के घर पर बधाई देने वालों के लगा तांता

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी के टैगोर नगर स्थित आवास पर रविवार को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. उनके विधानसभा क्षेत्र तथा नगर क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आवास पर जाकर बधाई दी. महिलाओं ने उनकी धर्मपत्नी दीपिका तिवारी एवं माता रमुनी देवी को मिठाई लिखाकर जीत की बधाई दी.

दीपिका तिवारी ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं के बदौलत ही सम्भव हो सका है, आपकी ही कड़ी मेहनत एवं दिन रात के परिश्रम से वे दोबारा विधायक चुने गए. उसी का प्रतिफल के रूप में यह दिन देखने को मिला है. उन्होंने फेफना विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है.

इसी क्रम में जगह-जगह पटाखे फाेड़े गये व लाेगाें ने आपस में मिठाई बांटा. साथ ही प्रदेश सरकार काे धन्यवाद भी दिया कि उनके विधायक काे ये सम्मान देकर फेफना का भी सम्मान बढाया है. इसमें प्रमुख रूप से रणविजय राय प्रधान, बब्बन राय, राजेश सिंह, राजू सिंह, मंगनू राय, रबीश राय, अंगद राय, अनूप राय सहित  सैकड़ाें लाेगाें ने खुशी मनाया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’