

रेवती (बलिया)। सूबे के जल संपूर्ति, वन्य और पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी के ब्लाक क्षेत्र में प्रथम आगमन पर गायघाट स्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं एवं जय श्री राम के उद्घोष के साथ किया.
कार्यकर्ता घण्टों अपने मंत्री के आगमन की प्रतीक्षा करते रहे. जैसे ही मंत्री का काफिला गायघाट पहुंचा, कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त हो गया तथा पहले स्वागत करने के लिए दौड़ पड़े. स्वागत करने वालों में शम्भू शरण बेहाल, ओम प्रकाश यादव, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, वीर बहादुर सिंह, ददन तुरहा, अर्जुन चौहान, मो.नसीम, वेद प्रकाश तिवारी, अनिल सिंह, सुनील पाण्डेय, हरि शंकर पाण्डेय, आचारी जी, वीर बहादुर पाल, शिव जी गोड़ आदि शामिल रहे.
