अधूरी विद्युत परियोजनाओं पर बिफरे उपेंद्र तिवारी

बलिया। फेफना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उपेंद्र तिवारी ने विधायक निधि से प्रस्तावित 129 विद्युत परियोजनाओं को समय से पूर्ण ना करने के विरोध में मंगलवार को अपर जिला अधिकारी बच्चा लाल मौर्य और विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार का घेराव किया.

भाजपा विधायक ने कहा कि अधूरी विद्युत परियोजनाओं को पूर्ण करने का प्रस्ताव 4 वर्ष पहले 2013 में दिया गया था. वह अभी भी अधूरा है. इसको पूर्ण कराने के लिए कई बार विभाग का घेराव किया गया. परंतु उच्चाधिकारियों के आश्वासन एवं बीच-बचाव के बाद विभाग को कई बार अवसर दिया गया. लेकिन विभाग है कि सुनने को तैयार नहीं है. विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि अपूर्ण परियोजनाओं को भी पूर्ण दिखा दिया गया है.

श्री तिवारी ने बताया कि अधूरी परियोजना की स्थलीय जांच तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी ने किया था. अधिशासी अभियंता के खिलाफ ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में अधिशासी अभियंता ने एक सप्ताह का समय लिया था. लेकिन आज तक अधूरी परियोजनाएं पूरी नहीं की गई. इससे स्पष्ट है कि विभाग विधायक निधि से कार्यों को पूर्ण करने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है. अपर जिलाधिकारी बच्चालाल मौर्य ने विधायक से अनुरोध करके विभाग को एक सप्ताह का और समय दिलाया. इस पर विधायक ने कहा कि यह मोहलत अंतिम बार दी जा रही है. इसके बाद विभाग की कारस्तानी के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा. इस अवसर पर एसडीओ आशीष कुमार, भोला ओझा, प्रेम सिंह, अजय सिंह, राजवीर सिंह, राकेश चौबे आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’