बलिया। बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला एथलेटिक एसोसिएशन बलिया एवं कम्युनिस्ट अवेयरनेस रिसर्च एण्ड एजुकेशन सोसाइटी के तत्तावधान में एक सद्भावना दौड़ का आयोजन छाता क्रासिंग के दवनी फील्ड तक सम्पन्न हुआ.
इसे भी पढ़ें – बलिया बलिदान दिवस पूरे जोश-खरोश के साथ मनाया गया
इस दौड़ के मुख्य अतिथि ड़ॉ. पीके सिंह (मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया) एवं विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मीशंकर सिंह रहे. यह दौड़ 14 वर्ष से नीचे उम्र वर्ग एवं 14 वर्ष के ऊपर उम्र वर्ग के खिलाड़ियों का दौड़ प्रारम्भ कराया. दवनी फिल्ड पर समापन समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अति द्वारा दो ग्रुप के 10-10 स्थान तक आए प्रतिभागियों को शिल्ड, मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में डॉ. विश्वरंजन सिंह, डॉ. दिवाकर सिंह, मानवेन्द्र विक्रम सिंह, पूर्वांचल संघर्ष समिति मिथिलेश श्रीवास्तव ने बलिदान दिवस के अवसर पर बलिदानियों को याद किया एवं युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना को प्रज्जवलित किया.
इसे भी पढ़ें – जब घायल हुआ हिमालय, खतरे में पड़ी आजादी
इस अवसर पर रमाशंकर सिंह, विजय सिंह, राजीव सिंह, राजा सिंह, मुन्ना सिंह , झुनझुन सिंह आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरूण सिंह एवं संचालन अरूण सिंह व पंकज सिंह द्वारा हुआ.
इसे भी पढ़ें – 19 अगस्त 1942, आज ही के दिन बलिया हुआ था स्वाधीन