यूपी टीजीटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने UP TGT 2021 की लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र सोमवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. यूपी में टीजीटी 2021 की परीक्षा 7 व 8 अगस्त को होगी.


यूपी टीजीटी परीक्षा का एडमिट कार्ड विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upsessb.org पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपना नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि जैसी जानकारियां भर कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.


प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा वेबसाइट पर 8 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी. एडमिट कार्ड मिलने में परेशानी होने पर अभ्यर्थी चयन बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए कंट्रोल रूम के नंबर 0532-246 6851 या मोबाइल नंबर 8299325775 पर संपर्क कर सकते हैं.
टीजीटी यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के 12603 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा होगी, भर्ती के लिए सात लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड करेगा. परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में होगी और 7 और 8 अगस्त दोनों दिन दोनों पालियों में होगी.


परीक्षा के दौरान कॉविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने यह जानकारी दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’