
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में यूपी पीसीएस की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न
स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट के रूप में बीएसए रहे मौजूद
परीक्षा केंद्र का एडीएम ने किया निरीक्षण
थाना प्रभारी दल बल के साथ दोनों पालियों में रहे मौजूद
दुबहर, बलिया. अमर शहीद मंगल पांडे की धरती नगवा में प्रथम बार उत्तर प्रदेश पीसीएस की परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. जनपद में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां जनपद स्तरीय अधिकारी चक्रमण करते रहे.
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में कुल 480 परीक्षार्थियों का केंद्र था. सुबह की परीक्षा 9:30 से 11:30 तक संपन्न हुई. इस पाली में 179 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
शाम की परीक्षा 2:30 से 4:30 तक हुई जिसमें गैरहाजिर परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर 184 हो गई .केंद्र व्यवस्थापक के रूप में प्राचार्य अमित सिंह ने बताया कि इस केंद्र पर दोनों पालियों में परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नकलविहीन
संपन्न हुई है.
स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह दोनों पालियों में मौजूद रहे.
अपर जिला अधिकारी अनिल कुमार अग्निहोत्री ने परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. सुरक्षा व्यवस्था में लगे दुबहर के थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा परीक्षा के दौरान पुरुष एवं महिला आरक्षियों के साथ मौजूद रहे.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
प्राचार्य अमित सिंह ने परीक्षा में सहयोग के लिए प्रशासनिक एवं सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों सहित आरक्षियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है.