UP Panchayat Elections 2021: बलिया में पहले दिन प्रशिक्षण में 195 कर्मी अनुपस्थित

बलिया: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में लगे कर्मचारियों के प्रशिक्षण की शुरुआत गुरुवार से हो गई। तिखमपुर स्थित मंडी समिति में प्रशिक्षण के पहले दिन 4605 कर्मियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के पहले दिन कुल 4800 कर्मियों को बुलाया गया था, जिनमें 195 कर्मी अनुपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने सभी अनुपस्थित कर्मियों को सख्त चेतावनी दी है कि अगले दिन प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग कर लें अन्यथा की स्थिति में उन पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित कराई जाएगी।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’