यूपी को बुआ भतीजे की सरकार से मुक्ति दिलाना है – अमित शाह

सिकंदरपुर (बलिया)। किशोर चेतन के मैदान में भाजपा के प्रत्याशी संजय यादव के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को बुआ और भतीजे की सरकारों से मुक्ति दिलाना है. उनसे छुटकारा पाने के लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना बहुत आवश्यक है. एक तरफ अखिलेश यादव जी कहते हैं कि काम बोलता है, जबकि उनके काम नहीं कारनामे बोलते हैं.

शाह बोले, चारों तरफ हत्या, बलात्कार, लूट, जघन्य अपराध बढ़ते जा रहे हैं. यदि भाजपा की सरकार बनी तो जिस दिन शपथ लिया जाएगा, उस दिन 12:00 बजे से सभी बूचड़खाने बंद कर दिए जाएंगे तथा सभी माफिया सभी गुंडे जेल की सलाखों के पीछे होंगे. मोदी जी ने दो करोड़ गरीबों को गैस चूल्हा दिया है, जिसमें से बलिया के एक लाख लोग शामिल है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो 70 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी तथा छात्रों को लैपटॉप सहित वन जीबी इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी. प्रदेश के विकास के लिए संजय यादव को जिताने की अपील की. इस मौके पर शशि दुबे, सुनील गुप्ता, बुद्धम शास्त्री, माधव प्रसाद गुप्त, राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, प्रयाग चौहान, डॉ. उमेश चंद, ओंकार चंद सोनी, गणेश प्रसाद सोनी, परमेश्वर प्रजापति ,कन्हैया मिश्र आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे तथा संचालन राजीव मोहन चौधरी ने किया.

Read These:

गरीबों और किसानों के कल्याण में लग रहा देश का पैसा : राधामोहन
काम दहन भूंमि कामेश्वर धाम कारो के प्रवेश द्वार का उद्घाटन आज राम बालक बाबा के हाथों
फेफना में त्रिकोणीय संघर्ष, मुकाबला कांटे का
आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
घटेश्वर नाथ महादेव लट्ठुडीह धाम से निकली भव्य शिव बारात
श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव का दुग्धाभिषेक, रूद्राभिषेक व भव्य श्रृंगार
हार्टमन कॉलेज में गायत्री अव्वल, राहुल व विपिन भी पुरस्कृत
आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
अमनमणि समेत आधा दर्जन को सपा ने बाहर का रास्ता दिखाया
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए – राबड़ी देवी
प्रथम श्रेणी में पास नहीं हो सका इलाहाबाद
टीजीटी 2013 के साक्षात्कार में शामिल होने का अंतिम अवसर
जेल में बंद ये धुरंधर भी ठोंक रहे हैं ताल

Follow Us On :

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’