यूपी कालेज की टीम को हराकर सेवापुरी पहुंची सेमी फाइनल मे 

नगरा (बलिया)। नरहेजी पीजी कालेज नरही में चल रहे अन्तर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को यूपी कालेज वाराणसी व कालिकाधाम पीजी कालेज सेवापुरी के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया.  मैच 20 ओवर का था. जिसमें कालिकाधाम पीजी कालेज सेवापुरी की टीम ने यूपी कालेज वाराणसी को  शिकस्त देकर सेमी फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ थानाध्यक्ष नगरा सुरेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया.

प्रतियोगिता में सर्वप्रथम कालिकाधाम पीजी कालेज सेवापुरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया. बल्लेबाजी के लिए पिच पर उतरी यूपी कालेज वाराणसी की टीम ने 20 ओवर में  98 रन बनाए. जवाब मे उतरी सेवापुरी की टीम के बल्लेबाज सौरभ सिंह ने दो चौके सहित 24 रन बनाए तथा सौरभ चौबे ने दो छक्का लगाकर कुल 41 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए जबाब में उतरी कालिकाधाम पीजी कालेज वाराणसी की टीम ने 101रन बनाकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया. जिसमे विक्रम सिंह ने तीन चौका व एक छक्का सहित 24 रन बनाए तथा अश्विनी ने 21 बाल पर तीन चौके सहित 21 रनों का योगदान दिया. इस मौके पर राजेश सिंह, प्रदीप मिश्रा, ओपी सिंह आदि उपस्थित रहे. दूसरे मैच में राजकीय महाविद्यालय वाराणसी की टीम के न आने से निर्णायक मंडल ने अच्युतानंद महाविद्यालय वाराणसी की टीम को वाक ओवर दे दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE