
कुआं में गिरने से युवक की असामयिक मौत
बांसडीह, बलिया. कस्बें के उत्तर टोला मुहल्ला में शुक्रवार की दोपहर प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष के के सिंह के 19 वर्षीय पुत्र गोरख सिंह का कुंवा में गिरने से असामयिक मौत हो गई. गोरख घर के पास ही स्थित कुंवा में दोपहर असंतुलित होकर गिर गया. वह तैरना नहीं जानता था.
परिवार के लोगों को घटना काफी देर के बाद पता चलने पर उन्हें कुंवा से बाहर निकाला तब तक मौत हो गई थी. परिवार के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल था. उत्तर टोला स्थित अंत्येष्टि स्थल पर दाह संस्कार किया गया. घर पर पंहुचे चेयरमैन सुनील सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, राजेश पाण्डेय, अजय मिश्र, एहशानुल हक, अजीत सिंह, आदि ने शोक व्यक्त किया है.