31 दिसम्बर तक गंगा किनारे सभी गांव होंगे ओडीएफ – डीएम

बलिया। शनिवार को ‘विश्व शौचालय दिवस‘ के अवसर पर जिले भर के गांवों में स्वच्छता के प्रति जाकरूक करने के लिए कार्यक्रम हुआ. जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने भी बेलहरी ब्लाक के हल्दी व दुबहड़ ब्लाक के नगवां में हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. लोगों को स्वच्छता के जरूरी टिप्स दिए.

जिलाधिकारी पहले हल्दी में गये. वहां ग्रामीणों के साथ बैठकर शौचालयों के प्रयोग सम्बन्धी जानकारी ली. कहा कि जब गांव स्वच्छ होगा तभी जनपद व प्रदेश के साथ देश भी स्वच्छ होगा. उन्होंने लोगों से भी शौचालय का प्रयोग करने के लिए अपील की. सामर्थ्यवान लोगों से स्वयं के संसाधन के शौचालय बनाने को कहा.

जिलाधिकारी ने बताया कि 31 दिसम्बर तक गंगा किनारे के 41 गांवों को खुले में शौचमुक्त गांव (ओडीएफ) बना देना है. इसके लिए डीपीआरओ राकेश यादव को निर्देश दिया कि युद्धस्तर पर शौचालय का निर्माण करवाएं. हर हाल में 31 दिसम्बर से पहले पूरा हो जाना चाहिए.

बच्चों की निगरानी टीम बनी

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

हल्दी में बच्चों में डीएम, एसपी, एडीएम तथा एसडीएम जैसे पदों को वितरित कर एक निगरानी टीम बनाई. कहा ये टीम ग्रामसभा को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए काम करेगी. खुले में शौच करने जाने वालों को रोकने-टोकने व समझाकर शौचालय बनाने व उसके प्रयोग करने पर जोर देगी.

निकाली गयी जागरूकता रैली

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर हल्दी में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें डीएम, डीपीआरओ समेत प्रावि हल्दी नम्बर-1 के बच्चे व ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया. यह रैली पूरे गांव में घूमकर लोगों को स्वच्छता के विभिन्न आयामों को अपनाने के लिए प्रेरित कर रही थी. विभिन्न नारों के साथ लोगों को शौचालय की उपयोगिता सम्बन्धी जानकारी दे रहे थे.

जांची पठन-पाठन व एमडीएम व्यवस्था

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान हल्दी नम्बर-1 पर प्रावि के बच्चों से पठन-पाठन व एमडीएम सम्बन्धी जानकारी लेकर सत्यापन किया. वहां बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे और सही उत्तर देने वाले बच्चों को शाबासी दी. विद्यालय की व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने खुशी जाहिर की.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE