जनता की सुविधा के लिए बने पार्क पर असामाजिक तत्वों की नजर, आए दिन पहुंचा रहे नुकसान

रसड़ा, बलिया. शरारती और अराजक तत्वों के आगे पुलिस प्रशासन बेबस नजर आ रहा है। अराजक तत्वों की वजह से जनता की सुविधा के लिए बनाया गया कोतवाली रसड़ा की पुलिस चौकी संवरा के अन्तर्गत ग्राम गोपालपुर स्थित अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क बदहाली का शिकार हो रहा है। यहां पर बने प्रवेश द्वार के फाटक को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है.

शहीद स्मारक के अध्यक्ष गोपी शेखर चौबे ने बताया कि इस स्मारक पर विगत वर्ष लगी सोलर लाइट को रात को असामाजिक तत्वों ने चुरा लिया। इस स्मारक के प्रांगण मे भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की याद में “डॉँ मुखर्जी स्मृति प्रकाश स्तंभ’ के चबूतरे पर लगे संगमरमर की टाइ्ल्स क़ो भी अराजक तत्व उखाड़ते रहते हैं.

शिकायत करने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जाता रहा है जिससे अराजक तत्वों का मनोबल बढ गया है. असामाजिक लोग समय -समय पर पार्क मे नुकसान करते रहते हैं. गोपी शेखर चौबे ने इस संबंध मे प्रशासन को पत्र भेज कर पुलिस अधीक्षक बलिया और स्थानीय पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान एवं लोक शान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जाय.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE