बैरिया, बलिया. इंडियन बैंक से पैसा निकालकर अपने घर लौट रहे व्यक्ति से अनजान युवकों ने 45 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. वृद्ध व्यक्ति का पैसा झोले से काटने वाला व उसकी बाइक सीसी टीवी में स्पष्ट रूप से दिखने के बाद पुलिस सीसीटीवी व मोटरसाइकिल के नम्बर के आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार करने के प्रयास में लगा.
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सोनबरसा निवासी बासुदेव उपाध्याय उम्र 75 वर्ष आरपीएफ से रिटायर्ड होने के बाद अपने पैतृक गांव सोनबरसा में ही रहते हैं. सोमवार को अपने निर्माणाधीन मकान का सामान खरीदने के लिये बैरिया स्थित इंडियन बैंक से 45 हजार रुपये निकालकर उसे अपने झोले में रखकर बैरिया त्रिमुहानी के पास ही आम खरीदने लगे. उच्चक्के बैंक से ही उनके पीछे लगे थे। बासदेव उपाध्याय अभी आम खरीदने में व्यस्त थे उसी बीच मौका देखकर उच्चक्को ने झोला में कट मारकर उसमे रखा सारा हजार रुपये निकालकर भागने में सफल रहे. झोला में रखा रुपये कटने से बेसुध बासुदेव उपाध्याय अपने घर पहुंचे तो उन्हें अपने रुपये झोले से काटकर निकाले जाने की जानकारी हुई.
घटना से हतप्रभ बासुदेव उपाध्याय घर पर बैठे बैठे गिर पड़े. घटना की जानकरी होने पर परिजन तत्काल बैरिया त्रिमुहानी पर पहुंचे जहां तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन से पूरा मामला साफ हो गया. उचक्के सीसीटीवी फुटेज में पैसा निकालकर भागते देखे गये.
इस सम्बन्ध में बैरिया एसएचओ धर्मवीर सिंह से पूछे जाने पर बताया कि बजाज पल्सर गाड़ी बीआर 04एए ९२२७ सीसीटीवी कैमरे में कैद है. उक्त गाड़ी छपरा जनपद के मांझी थाना के बहोरन सिंह के टोला के एक व्यक्ति के नाम पंजीकृत है. पुलिस उक्त व्यक्ति के घर पर दबिश दीथी परंतु उक्त व्यक्ति घर छोड़कर भाग गया है. इस सम्बन्ध में मांझी पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है. बहुत जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)