बांसडीह(बलिया)। कैथवली पिण्डहरा में बेरुआरबारी के तरफ से आरहे अज्ञात वाहन से साइकिल की टक्कर एक 40 वर्षिय ब्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोरख राजभर उम्र 40 वर्ष बांसडीह से मछली बेचकर साइकिल से अपने घर जा रहा था. कैथवली पिण्डहरा तक पहुँचे थे कि बेरुआरबारी के तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.