


बैरिया थाना अंतर्गत हनुमानगंज निवासी रामविलास यादव के पोखरे में रंजिशन अज्ञात लोगों ने ज़हर डाल दिया। इससे पोखरे में पाली गई हजारों रुपए मूल्य की मछलियां मर गई है। मछलियों के मरने का क्रम अभी भी जारी है
बताते चलें कि मनरेगा योजना के तहत पिछले साल रामविलास यादव ने प्राइमरी पाठशाला के बगल स्थित अपने खेत में पोखरा खुदवा कर मछली पालन किया है। अज्ञात लोगों द्वारा मंगलवार को पोखरे में जहर डाल दिया गया जिससे मछलियां मर कर सतह पर आ गईं।
आज बुधवार की सुबह मछलियों को मरकर पोखरे में उतराया देख रामविलास, शिवजी यादव व उनके परिजन परेशान हो गए। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना बैरिया थाने में दी गई है,पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)
