सहतवार (बलिया)। रेवती-सहतवार स्टेशन के बीच त्रिकालपुर गाँव के सामने मंगलवार के सुबह रेलवे ट्रेक पर अज्ञात 35 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटी क्षत विक्षत लाश पायी गयी. युवक काली चढ्ढी, नीला शर्ट, काला पाइण्ट पहने हुए था. मंगलवार के सुबह उधर शौच करने गये लोगो ने लाश देखी तो इसकी सुचना सहतवार पुलिस को दी. मौके पर पहुँची सहतवार पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया. लोग अनुमान लगा रहे है कि युवक रात्रि मे ही किसी ट्रेन से कटा होगा. शव की पहचान नहीं हो पाई है.