ग्रापए के तहसील स्तरीय बैठक में पत्रकारों को दिलाया एकता बनाये रखने का संकल्प
रसड़ा(बलिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसड़ा की बैठक स्थानीय डाकबंगला में हुई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र व प्रदेश कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौधरी ने संगठन को सक्रिय व गतिशील बनाने का संकल्प दिलाया. इस मौके पर अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि एकता संगठन की पूंजी होती है. इसलिये पत्रकारों को एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाना चाहिये. क्योंकि जिस हिसाब से पत्रकार व पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियां खड़ी हो रही है, उसका हल एकता के बल पर ही निकाला जा सकता है.
प्रदेश कोषाध्यक्ष ने कहा कि बैठक और समय-समय पर कार्यक्रमों के आयोजन से भी संगठन को नई ऊर्जा मिलती है. इसलिये पत्रकारिता धर्म के पालन के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रमों के प्रति भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करायी जानी चाहिये. बैठक को शकील अहमद अंसारी, संजय शर्मा, तनवीर अहमद, शिवानंद जायसवाल, अखिलेश सैनी, देवनारायण प्रजापति, पिन्टू सिंह, आलोक पांडेय, हरिंद्र वर्मा, कृष्णा शर्मा, छोटेलाल चौधरी, श्यामकृष्ण, गोपालजी गुप्ता, विनोद आदि ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद एवं संचालन महामंत्री आलोक कुमार पांडेय ने किया.