संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा बांसडीह ने उप जिलाधिकारी को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन

बांसडीह, बलिया. संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा तहसील बांसडीह ने सात सूत्रीय मांग पत्र को लेकर संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा संयोजक समिति के सदस्य शशिकांत मिश्रा एवं मकसूदन सिंह के नेतृत्व में तीन पत्रकारों को पेपर लीक मामले में फर्जी जेल और उत्पीड़न के सम्बंध में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी बांसडीह सीमा पांडेय को ग्रापाए के जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, सयोंजक मधुसूदन सिंह द्वय पत्रकारों ने सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.

इस संबंध में पत्रकारों ने कहा कि हम लोगों का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि हमारे निर्दोष पत्रकार साथी अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता “झब्बू” को रिहा नहीं किया जाता.

 सात सूत्री मांगों में तीनों पत्रकारों को रिहा करने ,पत्रकार उत्पीड़न बंद किये जाने, उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने, विभिन्न समाचार पत्रों/ चैनलों /मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों को शासन स्तर से सूचीबद्ध किया जाने, उत्तर प्रदेश की प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन करके उसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल किये जाने, उत्तर प्रदेश पत्रकार आयोग गठित करके उसमें सभी मान्यता प्राप्त संगठनों को प्रतिनिधित्व दिये जाने, उत्तर प्रदेश में किसी भी पत्रकार को किसी प्रकरण में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने पर तब तक उसकी गिरफ्तारी न किया जाय जब तक क्षेत्राधिकारी स्तर से उसकी जांच पूरी न कर ली जाय. पत्रकार नारे लगाते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे और वहां पर पत्रक सौंपा गया.

 

इस मौके पर रवि शंकर पांडेय, सुशील कुमार ठाकुर उर्फ मुन्ना ठाकुर ,राम प्रताप तिवारी, विनोद कुमार वर्मा,रितेश तिवारी, वीरेंद्र सिंह ,जितेंद्र उपाध्याय, राममिलन तिवारी, उपेंद्र तिवारी ,सत्येंद्र कुमार सिंह , एजाज अहमद, सरफराज खान ,भीम सिंह, कैलाशपति सिंह ,डॉ विनय कुमार सिंह, रत्नेश सिंह,अभिषेक मिश्र,नरेंद्र मिश्र,वीर बहादुर सिंह ,सुधीर कुमार मिश्र , आनंद सिंह “पिंटू,” शिवसागर पांडेय, अनिल केसरी, विनोद कुमार पांडेय, दिनेश कुमार सिंह, रितेश तिवारी,उपेंद्र तिवारी , सहित आदि लोग मौजूद रहे.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’