गो तस्करों के नायाब तरीके का भंडाफोड़, स्विफ्ट डिजायर कार में लदी दो गौवंशीय बरामद

Unique method of cow smugglers busted, two cows loaded in Swift Dezire car recovered
गो तस्करों के नायाब तरीके का भंडाफोड़, स्विफ्ट डिजायर कार में लदी दो गौवंशीय बरामद
तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

बलिया. शासन की लाख सख्ती के बावजूद गोतस्करी का धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है. गोतस्कर तस्करी को अंजाम देने के लिए तरह—तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी कड़ी में गड़वार थाने की पुलिस ने गुरुवार को गोतस्करों के नायाब तरीके का भंडाफोड़ करते हुए​ स्विफ्ट डिजायर कार में लदी दो गौवंशीय पशु को बरामद करने के साथ ही तीन तस्करों को धर दबोचा.

गड़वार थाने की पुलिस गश्ते पर ​निकले थे. तभी मुखबिर खास ने आकर बताया कि कुछ लोग चिलकहर पूर्वी रेलवे फाटक के कुछ पहले एक सफेद कार में सड़क पर घुम रहे बछड़ों को दौड़ाकर पकड़ कर उनको रस्सी से बांधकर बेरहमी से गाड़ी में लादकर कहीं ले जाने की फिराक में हैं.

सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम द्वारा चिलकहर पूर्वी रेलवे फाटक के पास से बदरुद्दीन नट पुत्र इस्लाम नट निवासी चिलकहर, आफताब खान पुत्र मुन्नन नट निवासी तेतारपुर व सहाबुद्दीन पुत्र जालिम नट निवासी ग्राम आलमपुर नट बस्ती को स्विफ्ट डिजायर कार में दो गोवंशीय बछड़ो को लादते हुए समय गिरफ्तार कर लिया.

जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर न्यायालय में चालान कर दिया गया है.

  • बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’