रसड़ाः यूनियन बैंक के एटीएम में लगी आग

रसड़ा (बलिया) | यूनियन बैंक के एटीएम में बुधवार की दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग जाने से बैंक में अफरा तफरी मच गयी. बैंक कर्मियों के तत्परता से जल्द ही आग पर काबू पाया गया तथा बड़ा हादसा टल गया.

atm_fire_rasra_1

इस आगलगी में एटीएम के एसी सहित तार जल गये. नेट तार जल जाने से बैंक का कार्य भी दिन भर प्रभावित रहा. बंद एटीएम में  दिन  के लगभग 11 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गयी. बैंक कर्मियों को पता तब चला जब बैंक में एटीएम में आगलगी का धुंआ परिसर में दिखने लगा. धुंआ देख बैंक कर्मियों समेत ग्राहकों में अफरातफरी मच गयी. कर्मियों ने बैंक में रखे सिलेण्डर से आग पर काबू पाया. इस आग लगी में एसी माशीन सहित वायरिंग भी जल गये. नेट का तार भी जल गया, जिससे बैंक का लेनदेन भी प्रभावित रहा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’