प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर में बच्चों को यूनिफार्म वितरित

बलिया। शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर पर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बच्चों को यूनिफार्म वितरित करने के साथ ही कक्षा कक्षों में स्थापित स्थायी बेंच का लोकार्पण किया.

इस दौरान बीईओ ने बच्चों से शैक्षिक ज्ञान की जानकारी लेते हुए शिक्षा के महत्व को समझाया. स्कूल की बेहतर व्यवस्था पर शिक्षकों के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया. इस मौके पर सह-समन्यवक बलवंत सिंह व पवन सिंह के अलावा राममुनेश्वर यादव, रामआशीष यादव, मुमताज अहमद, एनपीआरसी शिवजन्म यादव, राधेश्याम सिंह, अरुण पांडेय, प्रधानाध्यापक जावेद अहमद व सहायक अध्यापक अनिल सिंह सेंगर इत्यादि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’