बलिया। शासन की मंशा के अनुरूप बिजली देने के साथ राजस्व वसूली बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. बिजली विभाग द्वारा विद्युतीकृत ग्रामों/ मजरों में सभी लोगों को (बीपीएल व गैर बीपीएल) सभी को निःशुल्क कनेक्शन “प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य योजना” के अंतर्गत दिया जा रहा है. ये कनेक्शन निःशुल्क दिया जा रहा है. परंतु गैर बीपीएल को बिजली के बिल में 50 रुपये प्रति माह की दर से 10 माह में मात्र 500 रूपये देने होंगे. प्रत्येक कनेक्शन पर मीटर लगाकर ही कनेक्शन देना है. इसके लिए ग्रामों में कैम्प लगाकर कनेक्शन देने का काम चल रहा है. अधिशासी अभियंता हरिशंकर ने बताया कि शहर में चेकिंग चल रही है. चेकिंग की गति बढ़ाने के लिए सभी अवर अभियंताओं को निर्देशित कर दिया गया है कि जिन उपभोक्ताओं के यहां लगे मीटर बाईपास पाया जाय, उनका डिस्कनेक्शन करके उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाय. अधिशासी अभियंता ने कहा है कि बलिया शहर में सरकारी अथवा गैर सरकारी कालोनी के आवासों में जो लोग कनेक्शन नहीं लिए हैं, वे तत्काल कनेक्शन ले लें. चेकिंग के दौरान बिना कनेक्शन बिजली जलाने पर एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी.