

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा नगरा मार्ग पर कोलम्बस स्कूल के समीप पुलिया के नीचे ट्रक के धक्के से कार सवार एक युवक गम्भीर रूप से घायल गया. सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां युवक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
नगरा के करीमपुर निवासी प्रसादी सिंह उर्फ़ आरएन सिंह (36) पुत्र सरनदेव सिंह अपने साथियो संग रसड़ा से नगरा जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया. कार धक्के से पुलिया के नीचे चली गयी. जिसमे सवार आरएन सिंह को छोड़कर सभी सवार लोगों को मामूली चोटें लगी है.
