अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को कुचला, बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के स्थानीय तहसील गेट के सामने बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने बाएं साईड खड़ी बाइक को कुचल दिया. बाइक के पास खड़े बाइक चालक बलिराम शर्मा 28 वर्ष ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. भागते समय गिर जाने से चोटिल हो गए.

 

मिली जानकारी के अनुसार रसद खाद विभाग का ट्रक खदान लेकर बिल्थरारोड आया था. खाली कर बलिया जा रहा था तभी तहसील गेट के सामने अचानक अनियंत्रित होकर बाइक को कुचल दीया. जिससे तहसील गेट के पास भारी भीड़ जुट गई. यह घटना देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. क्षतिग्रस्त बाईक नम्बर यू पी 60 ए पी 0749 है तो अनियंत्रित ट्रक का नम्बर यूपी 60 एच 1974 है. संजोग अच्छा रहा कि वहां और भी बाइक थी. वहीं चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए लोग मौजूद थे ट्रक चालक केस लोगों से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

बाइक चालक ने ट्रक मालिक से अपनी बाइक ठीक करवाने की मांग है. ऐसा न होने पर प्रशासनिक कार्रवाई करने की बात कही है.  समाचार लिखे जाने तक अभी कोई तहरीर नहीं दी गई थी

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE