सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कटराई चट्टी पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक युवक से टकरा गई. इस हादसे में अधेड़ समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया.
ताजा खबर – इसे भी पढ़ें
ट्रक-बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, बलिया-नगरा मार्ग जाम
आसपास के लोगों ने उन्हें स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कटराई गांव निवासी घूरा राजभर (50) घर से खाना खाकर सोने डेरे पर पैदल जा रहे थे. इसी दौरान चट्टी के पास तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. घूरा सहित चड़वां गांव के निवासी रमाकांत शर्मा (30) इस हादसे में घायल हो गए.