अनियंत्रित ट्रक ने ली गाय और गौपालक की जान

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना के नगरा-बिल्थरारोड मुख्य मार्ग पर जमुआंव गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सोमवार की अहले सुबह गाय चरा रहे दुखंति यादव (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक के धक्के से जख्मी गाय की भी थोड़ी देर बाद मौत हो गई.
बताया जाता है कि दुखंति यादव अपने घर के पास ही गाय चरा रहे थे. इस बीच गाय अचानक सड़क की तरफ भाग निकली. उसे पकड़ने के लिए दुखंति भी सड़क पर दौड़े. इस बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें और गाय को जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत भाग निकला. वहीं दुखंति की मौत की खबर मिलते ही परिजन सन्न रह गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

Uncontrollable truck rams to cow and gaupalak in BeltharaRoad, Ballia

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’