असंतुलित टेंपो पलटा बर्तन व्यवसायी की मौत

असंतुलित टेंपो पलटा बर्तन व्यवसायी की मौत

नरहीं, https://ballialive.in/. ओवर टेक करते समय असंतुलित हो टेम्पू पलट गया और बर्तन व्यवसाई की मौत हो गई. इसमें एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया .पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सोमवार को दोपहर में भरौली से सवारी लाद कर बलिया जा रहा आटो रिक्शा बिलरिया एन एच 31 पर ओवर टेक करते समय असंतुलित होकर सड़क के बगल में पलट गया जिसमें चितबड़ागांव कस्बा के बर्तन व्यवसाई बसंत लाल कसेरा उर्फ बसंतू उम्र 62 वर्ष की मौत हो गई.

वहीं गाजीपुर के रघुबरगंज की सुधा देवी42 वर्ष व अशोक चौधरी 24 काजीपुर बक्सर बिहार गंभीर रूप से घायल हो गई जिनको जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.

  • नरही से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’